उत्तरकाशी: गंगोत्री, यमुनोत्री धामों में लगे सीसीटीवी कैमरे

उत्तरकाशी, अमृत विचार। जिले में स्थित प्रसिद्ध हिमालयी धामों यमुनोत्री और गंगोत्री में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि दोनों धामों में व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों सहित सभी गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर बनी रहे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील माने जाने वाले उत्तरकाशी जिले के …
उत्तरकाशी, अमृत विचार। जिले में स्थित प्रसिद्ध हिमालयी धामों यमुनोत्री और गंगोत्री में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि दोनों धामों में व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों सहित सभी गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर बनी रहे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील माने जाने वाले उत्तरकाशी जिले के दो धामों गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी केदारनाथ धाम की तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दोनों धामों में 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमें से नौ गंगोत्री और चार यमुनोत्री में लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से आपदा के दौरान गंगा एवं यमुना नदी के जलस्तर पर नजर रखा जा सकेगा। इसके अलावा दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों व अन्य गतिविधियों की भी लाइव निगरानी की जा रही है। दोनों धामों की निगरानी के लिए जिला कार्यालय व आपदा प्रबंधन केन्द्र में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां सभी कैमरों की अलग-अलग लाइव फुटेज देखी जा सकेगी। इन दोनों धामों की नियमित लाइव निगरानी जिला कार्यालय व आपदा प्रबंधन से की जा रही है।