रामपुर: बकरी चराने गए किशोर और युवक की तालाब में डूबने से मौत, मचा कोहराम

रामपुर: बकरी चराने गए किशोर और युवक की तालाब में डूबने से मौत, मचा कोहराम

रामपुर,अमृत विचार। बकरी चराने गए किशोर और युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन किशोर के परिजनों ने इंकार कर दिया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी 16 वर्षीय वाजिद चेचेरे भाई जफर और गांव के ही नंदकिशोर …

रामपुर,अमृत विचार। बकरी चराने गए किशोर और युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन किशोर के परिजनों ने इंकार कर दिया।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी 16 वर्षीय वाजिद चेचेरे भाई जफर और गांव के ही नंदकिशोर के साथ सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे बकरी चराने गए। पास के ही गांव शादी की मढ़ैया के पास स्थित तालाब के पास बकरियों को छोड़कर वाजिद तालाब में नहाने के लिए उतर गया। तालाब गहरा होने के कारण वह डूबने लगा।

उसको डूबता देखकर नंद किशोर उसको बचाने के लिए तालाब में चला गया, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था। इस कारण दोनों डूबने लगे। इस मंजर देखकर जफर चिल्लाता हुआ गांव की ओर भागा। जफर की सूचना के बाद सभी लोग एकत्र होकर तालाब पर पहुंचे। किसी तरह से दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी मिलने के बाद अजीतपुर चौकी प्रभारी लखपत सिंह मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। इस बीच परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो वह भी तालाब की ओर भागे। वाजिद के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जबकि पुलिस ने नंद किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।