बरेली: मिशन प्रेरणा में बदलाव, मोहल्लों में लगेंगी पाठशालाएं

बरेली, अमृत विचार। मिशन प्रेरणा को और बेहतर बनाने के लिए पांचवें चरण में कई बदलाव किए गए हैं। अपना घर ही बनेगा पाठशाला, हम चलाएंगे मोहल्ला पाठशाला इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बाहर किसी चौपाल, पंचायत भवन या अलग-अलग मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर प्रेरणा साथियों के सहयोग से शिक्षकों …
बरेली, अमृत विचार। मिशन प्रेरणा को और बेहतर बनाने के लिए पांचवें चरण में कई बदलाव किए गए हैं। अपना घर ही बनेगा पाठशाला, हम चलाएंगे मोहल्ला पाठशाला इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बाहर किसी चौपाल, पंचायत भवन या अलग-अलग मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर प्रेरणा साथियों के सहयोग से शिक्षकों द्वारा प्रेरित करते हुए मोहल्ला पाठशालाओं का संचालन किया जाएगा। इसमें शिक्षक अपने समय से विद्यालय पहुंचने के बाद अपने- अपने आवंटित क्षेत्रों में जाएंगे।
शिक्षक बच्चों को पूरे प्रोटोकाल के साथ दूर-दूर बैठाकर उनकी कक्षा अनुसार भेजी गई पाठ्य सामग्री जो उन्हें प्रदेश स्तर से प्राप्त हुई है से अध्ययन करायेंगे। इसके अलावा अन्य पूरक सामग्री स्वयं तैयार करते हुए स्थानीय अभिभावकों एवं प्रेरणा साथियों एवं अन्य लोगों के सहयोग से बच्चों को अध्ययन करायेंगे। शिक्षक बच्चों को प्रेरित करेंगे साथ ही उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नोत्तरी से बच्चों के कौशल को जांचा जाएगा।
दोबारा शुरू होगा अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम
बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए दोबारा से आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। इसमें व्हाट्सएप के माध्यम से पाठ्य सामग्री को भेजा जाएगा। इसके बाद शिक्षक विद्यालय में आकर अगले दिन की कार्य योजना तैयार करेंगे। मोहल्ला पाठशालाओं के माध्यम से हर बच्चे को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। एआरपी, डायट मेंटर्स एवं एसआरजी द्वारा गूगल मीट अथवा अन्य वीडियो कॉल से ई मॉनिटिरिंग की जाएगी। ई मॉनिटिरिंग में विद्यालय के सभी शिक्षक जुड़ेंगे। समय-समय पर प्रदेश ,जनपद एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी जुड़ कर समीक्षा करेंगे।
सदस्य राज्य संदर्भ समूह डा. अनिल चौबे ने बताया कि शासन की ओर से मिशन प्रेरणा में पांचवे चरण में कई बदलाव किए हैं। अब प्रत्येक गांव में मोहल्ला पाठशाला शुरू की जाएगी जिसमें शिक्षकों और प्रेरणा साथियों कि मदद से बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा।