बरेली: ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी अल्टो कार, तीन लोगों की मौत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मीरगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (देहात) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी से एक परिवार कार से शाहजहांपुर जिले के …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मीरगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (देहात) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी से एक परिवार कार से शाहजहांपुर जिले के खुटार इलाके के रामपुर में तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था।

उनकी कार मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर में जा घुसी । हादसे में 40 वर्षीय मोनू ,मोनू की मां बसंता 65 और 21 वर्षीय आयुष की मृत्यु हो गई जबकि इस घटना में घायल पूजा और पांच साल की बच्ची पीहू और तीन साल का वीरू घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार परिवार मूल रुप से शाहजहांपुर जिले के रामपुर गांव का रहने था और रोहिणी दिल्ली में रहने थे और अपने गांव तिलक समारोह में जा रहे थे।