यूपी: नए डीजीपी से बोले अखिलेश यादव- पुलिस जनता के विश्वास का…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज शनिवार को सूबे के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल का नाम लिए बगैर ट्वीट कर सलाह दी। अखिलेश ने ट्वीट कर लिका, “आशा है उप्र में पुलिस का नया नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धता जनता के प्रति दिखाएगा और अब तक …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज शनिवार को सूबे के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल का नाम लिए बगैर ट्वीट कर सलाह दी। अखिलेश ने ट्वीट कर लिका, “आशा है उप्र में पुलिस का नया नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धता जनता के प्रति दिखाएगा और अब तक के भाजपा काल में पुलिस के द्वारा जिस प्रकार की नाइंसाफ़ी आम जनता तथा विपक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमों के रूप में हुई है, उस प्रथा को खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के विश्वास का प्रतीक होनी चाहिए”।
आशा है उप्र में पुलिस का नया नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धता जनता के प्रति दिखाएगा और अब तक के भाजपा काल में पुलिस के द्वारा जिस प्रकार की नाइंसाफ़ी आम जनता तथा विपक्ष के ख़िलाफ़ झूठे मुक़दमों के रूप में हुई है, उस प्रथा को ख़त्म करेगा।
पुलिस जनता के विश्वास का प्रतीक होनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 3, 2021
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को नए डीजीपी मुकुल गोयल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पांच साल बाद लखनऊ आया हूं। आप सबका सपोर्ट चाहिए। पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएंगे। क्राइम कंट्रोल किए बगैर जनता की मदद से संभव नहीं है। पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा। कई बार छोटे अपराधों में संवेदनशील न होने के चलते मामला बड़ा हो जाता है। मैं चाहूंगा मेरे अफसर फील्ड में जाएं। कानून व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती है लेकिन हम और मेरी टीम कर लेगी।