बरेली: भतीजे की शादी की दावत देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बरेली, अमृत विचार। भतीजे की शादी की दावत देकर घर लौटते समय गुरुवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपने एक साथी के साथ दूसरे गांव में शादी की दावत देने गया हुआ था। साथ में बैठा उसका दोस्त सिर में चोट लगने से घायल हो गया। उसको एक निजी अस्पताल …
बरेली, अमृत विचार। भतीजे की शादी की दावत देकर घर लौटते समय गुरुवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपने एक साथी के साथ दूसरे गांव में शादी की दावत देने गया हुआ था। साथ में बैठा उसका दोस्त सिर में चोट लगने से घायल हो गया। उसको एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया।
अलीगंज-सिरौली रोड पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में दीनदयाल पुत्र भीमसेन(25) की मौत हो गई और उसका साथी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद दीनदयाल के बहनोई शिवकुमार ने बताया कि दीनदयाल के भतीजे की शादी होने वाली है। जिसकी दावत देने वह अपने दोस्त आशीष के साथ हरदासपुर गौटिसर गांव गया था। पुलिस के मुताबिक शिवपुरी की साप्ताहिक बाजार के पास दीनदयाल की बाइक अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक उछल गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवपुरी में पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल के लिए भेजा। रास्ते में ही दीनदयाल की मौत हो गई। आशीष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीनदयाल की मौत की खबर ने घर में कोहराम मचा गया। उसकी पत्नी रचना पति की मौत से बदहवास हो गई है। दीनदायल के एक वर्ष का बेटा प्रिंस है।
जहां सजना था दूल्हा, वहां उठी अर्थी
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को ही दीनदयाल के भतीजे की बारात जानी थी। उसी की दावत देने दीनदयाल गया हुआ था। गुरुवार को दीनदयाल की मौत की खबर ने घर की खुशियों को मातम में बदल दिया। बताया जा रहा है कि दीनदयाल की पत्नी गर्भवती है, परिवार में दोहरी खुशियां आने वाली थीं। उसकी मौत से घर में मातम छा गया है।