टनकपुर: चम्पावत जिले में 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी, पढ़िए पूरी खबर

टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत जिले में एक पखवाड़े से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के भीतर चम्पावत जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में भी गर्मी से लोग परेशान हैं। …
टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत जिले में एक पखवाड़े से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के भीतर चम्पावत जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में भी गर्मी से लोग परेशान हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों से भारी उमस हो रही है। शुक्रवार को भी गर्मी से लोग खासी परेशानी रहे। खेतों की सिंचाई के लिए अब फिर से बारिश की जरूरत महसूस की जा रही है। इधर बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने सड़कों का रखरखाव करने वाली एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
जिले में जून के दूसरे पखवाड़े में एक सप्ताह तक काफी अधिक बारिश हुई थी। मानसून आने से पहले भी रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। बारिश से एनएच समेत कई आंतरिक सड़कों को व्यापक नुकसान हुआ था। जिले के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में एक पखवाड़े से बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अचानक कमजोर पड़ने के कारण बारिश पर विराम लग गया। अब फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। विभाग ने पिछले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने एनएच समेत सड़कों का रखरखाव करने वाली अन्य एजेंसियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि टनकपुर से घाट तक भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील 16 स्थानों पर पहले से ही जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की हुई हैं। बताया कि बारिश के दौरान सड़क बंद होने की स्थिति से निपटने के लिए एनएच ने पूरी व्यवस्था की है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर जिले में भारी वर्षा के आसार को देखते हुए एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही आपदा कंट्रोल रूम को भी सतर्क रहने को कहा गया है।