बाराबंकी: पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, मां ने जताया हत्या की आशंका

बाराबंकी: पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, मां ने जताया हत्या की आशंका

बाराबंकी। जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुसफ़र के मजरे भारतपुर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकते हुए मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की मां ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का …

बाराबंकी। जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुसफ़र के मजरे भारतपुर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकते हुए मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की मां ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड करने की बात कह रही है। क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया है।

थानां क्षेत्र के ग्राम सभा कुसफ़र के मजरे भारतपुर के रहने वाले संदीप यादव उम्र 17 साल का प्रेम प्रसंग पहले से ही गांव एक नाबलिग लड़की के साथ चल रहा था। वहीं प्रेमी युगल रिश्ते में चाचा-भतीजी भी लगते थे। जिसके चलते दोनो परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। गुरुवार की सुबह शोसल मीडिया पर इस घटना की खबर वायरल होने पर दरियाबाद पुलिस भारतपुर गाव पहुंची, लेकिन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी और मामले की फर्जी बता कर वापस लौट गई।

इसी बीच प्रेमी युगल के शव के लटकने की फ़ोटो भी वायरल होने लगी जिसके घण्टो बाद दरियाबाद पुलिस दोबारा घटना स्थल तक पहुची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप-
मृतक युवक संदीप की मां स्यामा देवी ने मीडिया कर्मियों के समक्ष आरोप लगाया है कि उनके बेटे का प्रेम प्रसंग रोली के साथ चल रहा था । जिसमे कई बार उसने राजेश से कहा था कि तुम अपनी बेटी को संभाले और हम अपने बेटे को संभाले लेकिन बीती रात जब उसका लड़का धान की बेरन रखवाली करने के लिए गया हुआ था तभी रात करीब 12 बजे गांव के ही कुछ लोग लाठी डंडो से लैस होकर गए और भगदड़ मच गई थी। उसे अंदेशा है कि इन्हीं लोगो ने उनके लड़के की हत्या करके पेड़ से लटका दिया है। जब इस विषय पर दरियाबाद एसएचओ से सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क साधा गया तो नम्बर बंद था ।