बरेली: फिशरीज व डेयरी टेक्नोलॉजी के महाविद्यालय खोलने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर 13 राजकीय महाविद्यालयों को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को संगठक महाविद्यालयों के रूप में संचालित करना है। इन महाविद्यालयों में रोजगार परक पाठ्यक्रम ही खोले जाएंगे। बहेड़ी के रिछा में निर्माणाधीन महाविद्यालय में फिशरीज, डेयरी टेक्नोलॉजी, एनिमल हसबेंड्री या कृषि के कोई पाठ्यक्रम खोले जा सकते हैं। मंगलवार को …
बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर 13 राजकीय महाविद्यालयों को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को संगठक महाविद्यालयों के रूप में संचालित करना है। इन महाविद्यालयों में रोजगार परक पाठ्यक्रम ही खोले जाएंगे। बहेड़ी के रिछा में निर्माणाधीन महाविद्यालय में फिशरीज, डेयरी टेक्नोलॉजी, एनिमल हसबेंड्री या कृषि के कोई पाठ्यक्रम खोले जा सकते हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने महाविद्यालय ने बहेड़ी के महाविद्यालय की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
शासन स्तर से प्रदेश में नए 69 राजकीय महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। इन महाविद्यालयों को सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है लेकिन इन महाविद्यालयों को संचालित करने का जिम्मा क्षेत्र के विश्वविद्यालय को सौंपा है। इन महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। पाठ्यक्रम इस तरह से संचालित होंगे, जिनका छात्रों को लाभ मिल सके।
इसको लेकर विश्वविद्यालय की एक समिति ने जनवरी में सभी महाविद्यालयों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की थी। यह रिर्पोट शासन को फरवरी में भेजी जा चुकी है। कोरोना की वजह महाविद्यालयों का काम अटक गया था। एक बार फिर से महाविद्यालयों को संचालित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया बहेड़ी में बन रहे महाविद्यालयों की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया है। अन्य महाविद्यालयों को भी जल्द से जल्द संचालित करने की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र के हिसाब से इन महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इन महाविद्यालयों में जल्द ही कृषि, उद्यान, बायोटेक्नोलॉजी व अन्य पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जिन क्षेत्र में बीए-एमए की पढ़ाई में दिक्कत हो रही होगी तो वहां बीए-एमए के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।