बरेली: इकलौती आदर्श सड़क को बर्बाद कर रही हनीवेल कंपनी

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर की आदर्श सड़क को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सड़क को खोद दिया जा रहा है तो कभी किसी ओर काम के लिए। अब पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी वजह से पानी सड़क पर बह रहा है …

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर की आदर्श सड़क को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सड़क को खोद दिया जा रहा है तो कभी किसी ओर काम के लिए। अब पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी वजह से पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क बर्बाद हो रही है। सड़क बर्बाद करने को लेकर हनीवेल कंपनी को भुगतान रोकने की चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद मनमानी नहीं रुक रही है। स्थानीय पार्षद ने इसकी शिकायत मेयर और नगर आयुक्त से की है।

नगर निगम ने राजेंद्रनगर में शील चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट तक करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से आदर्श सड़क को बनाया था। कुछ महीने पहले ही राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के खास प्रयास के बाद इस सड़क को ऐसा बनाया गया था, जो बरेली के लिए मॉडल रोड के तौर पर दिखाई दे लेकिन इस सड़क लगातार को लगातार बर्बाद किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईसीसीसी के तहत हनीवेल कंपनी को 167 करोड़ रुपये से शहर के करीब 150 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का ठेका दिया गया है। कंपनी ने मनमाने तरीके से काम शुरू किया और सीसीटीवी के लिए पिलर बनाने को शील चौराहे के पास इस रोड को खोद दिया था। इससे इस खूबसूरत सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था।

राजेंद्रनगर में आदर्श रोड पर पानी की पाइप लाइन फटने से खराब होती सर्विस रोड

स्थानीय पार्षदों की शिकायत के बाद मेयर उमेश गौतम ने लिखा पढ़ी करते हुए मंडलायुक्त तक रिपोर्ट भेज दी। साथ ही नगर आयुक्त से ठेका कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने को भी कहा लेकिन इस कार्रवाई के बावजूद कंपनी की मनमानी नहीं रुक रही है। कंपनी ने आदर्श रोड पर काम करने के दौरान राजेंद्रनगर पॉवर हाउस के पास पानी की पाइप लाइन को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आदर्श सड़क की सर्विस रोड बर्बाद हो गई है।

आदर्श रोड को उसके हाल पर छोड़कर बैठे अफसर
नगर निगम ने आदर्श रोड को बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया। हालत यह है कि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई गई हरियाली और उसे बचाने के लिए लगाई गई लोहे की जाली जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पौधों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर जलभराव को रोकने के लिए बनाए गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। पानी निकासी के लिए बने मेनहोल जगह-जगह बंद हो गए हैं। इसलिए बरसात में आदर्श रोड पर पानी भर जाने से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है।

पूरी जानकारी नहीं
अधिशासी अभियंता, नगर निगम संजय चौहान ने बताया कि इस सड़क का निर्माण नगर निगम ने अपने फंड से ही कराया है चूंकि यह काम स्मार्ट सिटी के तहत नहीं हुआ था। इसलिए इसकी पूरी जानकारी उनके पास नहीं है।

कंपनी कर रही मनमानी
पार्षद राजेंद्रनगर सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा ने कहा कि आईसीसीसी का काम कर रही कंपनी मनमानी कर रही है। पहले भी आदर्श रोड का नुकसान पहुंचाया गया था। कंपनी ने फिर पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले को मेयर व नगर आयुक्त तक पहुंचा दिया गया है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर