बरेली: भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल ने छुए सपा नेताओं के पैर, राजनीतिक गरमाहट बढ़ी

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामांकन के बाद कुर्सी को लेकर सपा और भाजपा में सियासत और तेज हो गयी है। शनिवार को कलेक्ट्रेट का माहौल पहले से गरम था। भीषण गर्मी के बीच सपा और बसपा के दिग्गज नेता कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे हुए थे। कहीं टकराव न हो …
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामांकन के बाद कुर्सी को लेकर सपा और भाजपा में सियासत और तेज हो गयी है। शनिवार को कलेक्ट्रेट का माहौल पहले से गरम था। भीषण गर्मी के बीच सपा और बसपा के दिग्गज नेता कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे हुए थे। कहीं टकराव न हो जाए, इसको लेकर पुलिस अधिकारी भी सकते में दिख रहे थे।
भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल और सपा उम्मीदवार विनीता गंगवार ने दिग्गज नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। इसके बाद राजनीतिक गरमाहट तब और बढ़ गयी, जब नामांकन कराने के बाद रश्मि पटेल कलेक्ट्रेट गेट से बाहर निकलीं और उन्होंने गेट के बाहर कुर्सी पर बैठे अपने सुसर पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल समेत परिवार के अन्य सदस्यों के पैर छुए। इसी बीच कुंवर सुभाष पटेल के इशारे पर नजदीक कुर्सियों पर बैठे सपा नेता एवं पूर्व विधायक महिपाल सिंह, विजय पाल सिंह और पूर्व मंत्री भगवत सरन के पैर छूकर रश्मि पटेल ने आशीर्वाद लिया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन इसके बाद काफी देर तक सपा नेताओं के बीच कानाफूसी चलती रही।
नामांकन की प्रक्रिया होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 3 जुलाई को मतदान होना है। सपा और भाजपा के उम्मीदवार 31 से अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल होने की बात कहते हुए अपने पास बहुमत होने के साथ के जादुई जीत होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, देखा जाए तो लिखा-पढ़ी में सपा का पलड़ा भारी है। क्योंकि, 60 में से अकेले सपा के ही 25 सदस्य जीते हैं। जबकि भाजपा 13 की संख्या पर सिमट गई थी।
हालांकि दो सदस्यों ने बाद में भाजपा का दामन थाम लिया। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के करीबी अरविंद गंगवार डब्लू की पत्नी विनीता गंगवार और भाजपा ने पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के ज्येष्ठ पुत्र सीमांत पटेल उर्फ गोपाल की पत्नी रश्मि पटेल को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए रश्मि पटेल ने कहा कि जीत के लिए पूरा बहुमत है। जब उनसे यह पूछा गया कि 13 से कैसे 31 का आंकड़ा छुएंगे तो उनका इशारा भगवान की तरफ था। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि बसपा और निर्दलीय सदस्यों का उन्हें समर्थन मिला है। जीत भाजपा की तय है। 3 जुलाई को जश्न मनाएंगे।
पार्टी कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन कराने पहुंची रश्मि पटेल
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रश्मि पटेल ने चार सेट में अपना नामांकन कराया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के समक्ष अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। सहायक रिटर्निंग अफसर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने कागजों की जांच की। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई अहम बैठक के बाद रश्मि नामांकन कराने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ ढोल नगाड़ों के बीच कलेक्ट्रेट पहुंची।
केंद्रीय मंत्री समेत अन्य सभी को गेट पर रोक लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी संतोष सिंह, बरेली जिलाध्य्क्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक डीसी वर्मा, विधायक डा. अरुण कुमार, विधायक छत्रपाल गंगवार, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, रविन्द्र सिंह राठौर, सुभाष पटेल, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, चंचल गंगवार, शिवप्रताप सिंह, संतोष शर्मा, मेघनाथ कठेरिया, अभय चौहान, राहुल साहू, शिवेंद्र नाथ चौबे, प्रशांत पटेल, योगेश पटेल, दिनेश गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, विपिन राठौर, रितेश पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सपा से विनीता गंगवार ने सपाई दिग्गजों के साथ कराया नामांकन
सपा से नवाबगंज के अरविंद गंगवार डब्लू की पत्नी विनीता गंगवार ने दो बार में नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वह नामांकन कराने पहुंची। दूसरी बार सपाई दिग्गजों के साथ कलेक्ट्रेट आईं और नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, शमीम खां सुल्तानी, भगवत सरन गंगवार, डॉ आईएस तोमर, महिपाल सिंह, अताउर रहमान, सुल्तान बेग, विजयपाल सिंह, शुभलेश यादव, सत्येन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, नूतन शर्मा, जफर बेग, देवेन्द्र सिंह, आदेश यादव गुड्डू, भूपेन्द्र कुर्मी, ब्रहमस्वरूप सागर, अरविंद गंगवार, डॉ अनीस बेग, डॉ योगेश यादव, तेजपाल गंगवार, मनोहर पटेल, महेंद्र सिंह, कलीमउद्दीन, भारती चौहान, सुनीता यादव, शालिनी सिंह, दीप्ति पांडेय, गीतांजलि यादव, नीलम गंगवार, रेनु मिश्रा, सैफ वली खान आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट को बना दिया छावनी
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी चौकन्ने रहे। सुबह सबसे पहले डाग स्क्वॉड से सभी कक्षों की तलाशी करायी। इसके बाद कलेक्ट्रेट का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा, जहां पर पुलिस कर्मी तैनात न रहे। कलेक्ट्रेट के बाहर सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया। बेरिकेडिंग लगा दी गयी। एसपी सिटी रवींद्र कुमार फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर मुस्तैद दिखे। जिलेभर के सीओ और इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी। कलेक्ट्रेट को एक तरह से छावनी बना दिया।
रोकटोक पर भड़के सपाइयों ने काटा हंगामा
सुबह करीब 10.30 बजे सपा से विनीता गंगवार नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची तो कचहरी मोड़ पर सपाइयों को रोक लिया और कुछ भाजपा नेताओं को पुलिस ने नहीं रोका। इस पर सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद गंगवार डब्लू, सुधीर यादव आदि कार्यकर्ता भड़क गए। पुलिस से सपाइयों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने सख्ती करते हुए भाजपा नेताओं को भी कलेक्ट्रेट गेट के इर्द-गिर्द भटकने नहीं दिया। मेयर उमेश गौतम वहां पहुंचे तो उन्हें भी वापस लौटा दिया।