अल्मोड़ा: हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में पुड़िया बनाकर बेचता था डंपर चालक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा: हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में पुड़िया बनाकर बेचता था डंपर चालक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने एक डंपर चालक से एक लाख बीस हजार रुपए की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने एक डंपर चालक से एक लाख बीस हजार रुपए की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि काफी लंबे समय से अल्मोड़ा में स्मैक के कारोबारी अपना पांव पसार रहे हैं। जिसे देखते हुए स्मैक तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोअर माल रोड पर गैस गोदाम के पास एक नेपाली मूल के युवक के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से 12.14 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू व आठ हजार रुपए की नगरी बरामद की गई।

भाकुनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि डंपर चलाता है और हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर उसे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचता है। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भाकुनी ने बताया कि नशे के सौदागरों पर पुलिस पैनी निगाह रख रही है। जो भी व्यक्ति इस तरह के कृत्यों में लिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।