बरेली: बड़ा बाईपास पर युवक की गोली मारकर हत्या

बरेली, अमृत विचार। रिश्तेदार महिला की मदद करने पर दबंगों ने बड़ा बाईपास पर युवक की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद दोस्त किसी तरह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने …

बरेली, अमृत विचार। रिश्तेदार महिला की मदद करने पर दबंगों ने बड़ा बाईपास पर युवक की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद दोस्त किसी तरह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

जोगी नवादा के रहने वाले मुस्ताक (22) के भाई शाहिद ने बताया कि शुक्रवार की शाम भाई दोस्तों के साथ बड़ा बाईपास पर स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। शाम को 7 बजे जब वह लौट रहे थे तो जोगी नवादा निवासी साहिल, वाजिद, आमिर, अकील, सलाउद्दीन और कौसर ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

मृतक मुस्ताक का फाइल फोटो

दो गोलियां मुस्ताक के लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद हमलावर कार से फरार हो गए। दोस्त उसे डोहरा रोड के पास एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को यूपी 122 पीआरवी से जिला अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बंटवारे को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर