अयोध्या: सामूहिक विवाह में 151 जोडों थामा एक-दूजे का हाथ, साथ रहने का लिया संकल्प

अयोध्या: सामूहिक विवाह में 151 जोडों थामा एक-दूजे का हाथ, साथ रहने का लिया संकल्प

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर मुंगीशपुर का नजारा गुरुवार को बदला बदला सा था। आयोजन था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का। जहां 151 युगलों ने एक-दूजे का हाथ थामा और जीवनभर साथ रहने का संकल्प लिया। आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकास …

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर मुंगीशपुर का नजारा गुरुवार को बदला बदला सा था। आयोजन था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का। जहां 151 युगलों ने एक-दूजे का हाथ थामा और जीवनभर साथ रहने का संकल्प लिया।

आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकास खंडों के 151 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को भेंट प्रदान किया।

विधायक गोरखनाथ बाबा ने सामूहिक विवाह में सम्मिलित सभी नव युगलो को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए उपहार व पौधा भेंट किया। कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बेटियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिल रहा है। सामूहिक विवाह के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। बेटियो की शिक्षा पर भी सरकार निरंतर काम कर रही है उज्जवला योजना, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।

आगे कहा कि अब गरीब की बेटी की शादी में उसकी आर्थिक तंगी आड़े नहीं आती। सरकार ने हर बेटी के सम्मान पूर्वक विवाह के लिए ही इस योजना को संचालित किया है। जिससे विवाहोपरांत भी आर्थिक कमी न हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने की।समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, मंडल अध्यक्ष अमानीगंज देवेंद्र सिंह, भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, विवेक पांडे बाबू, प्रधान अजीत मौर्य,अखिलेश पाण्डेय, पवन तिवारी,अखिलेश दुबे आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे
Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा
मुरादाबाद: स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में अचानक लगी आग, जलकर राख
UP Board Result: हाईस्कूल में अर्पित को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, टॉप टेन में 10 वीं के सात, 12 वीं के दो छात्र शामिल
UP: मदरसा शिक्षा व्यवस्था पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- मदरसे मजहबी शिक्षा के केंद्र बनकर न रह जाएं