कन्नौज में टिन शेड समेत उड़कर अधेड़ दूर गिरा...मौत: घटना से परिजन रो-रोकर हुए बेहाल, नहीं कराया पोस्टमार्टम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, तिर्वा,  अमृत विचार। आंधी के दौरान टिनशेड को उड़ने से रोकने का प्रयास करते समय टीन समेत अधेड़ उड़कर दूर जा गिरा। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुचे तहसील प्रशासन ने घटना की जानकारी लेकर परिजनों को धैर्य बंधाया।

बदलते मौसम के दौरान गुरुवार की सुबह तेज आंधी के साथ घने बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। इसी समय थाना ठठिया के हमीरपुर गांव निवासी बहादुर (55) पुत्र मन्ना अपने भाई के साथ उसके जहां जानवर बांधे जाते थे उस टिनशेड के नीचे था। तेज आंधी के दौरान उसकी टीन उड़ने लगी। इस पर दोनों भाईयों ने टिनशेड को पकड लिया। तेज आंधी देख भाई ने टीन को छोड़ दिया लेकिन बहादुर उसे पकडे रहा। 

इधर उसका हाथ टिनशेड में फंस गया। तभी तेज हवा से टीन उड़ गई। इसके साथ वह भी चपेट में आ गया और करीब 20 मीटर दूर पक्की फर्श पर टिनशेड समेत गिर पड़। इससे उसके सिर समेत पैर टूट गया। उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। 

सूचना पाते ही मौकै पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल के साथ नायब तहसीलदार अमित पाठक, तहसीलदार अवनीश कुमार एसडीएम अशोक कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए परिजनो को धैर्य बंधाकर देवी आपदा के तहत आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नही कराया। तहसीलदार ने बताया कि बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दैवी आपदा की मदद नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में पलटा मौसम, तूफान संग बारिश से आफत, पारा लुढ़का: दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना

संबंधित समाचार