बरेली: 26 जून तक खरीद सकेंगे नामांकन पत्र, चार लाख खर्च की अनुमति

बरेली: 26 जून तक खरीद सकेंगे नामांकन पत्र, चार लाख खर्च की अनुमति

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक ओर राजनैतिक दलों ने अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है। वहीं जिला प्रशासन ने भी चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नामांकन पत्र का विक्रय 26 जून तक किया …

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक ओर राजनैतिक दलों ने अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है। वहीं जिला प्रशासन ने भी चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नामांकन पत्र का विक्रय 26 जून तक किया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नितीश कुमार ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला पंचायत पद के उम्मीदवार 26 जून को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 3 में अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके बाद नामांकन पत्र जांचें जाएंगे। इसके साथ उम्मीदवार 29 जून को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।

मतदान एवं मतगणना का कार्य 3 जुलाई को किया जाएगा। नामांकन पत्र का आरक्षित वर्ग महिला के लिए 750 रुपए में मिलेगा। जमानत राशि 5000 रुपए निर्धारित की गई है। कोई भी प्रत्याशी 4 नामाकंन पत्र पर भर सकता है, लेकिन उससे जमानत राशि एक बार ही ली जाएगी। नामांकन पत्र पर उम्मीदवार के प्रस्तावक और अनुमोदक का स्वप्रमाणित को फोटाग्राफ अनिवार्य हैं। जमानत की राशि नकद जमा करने की रसीद राजकीय कोषागार या भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने का प्रमाण पत्र ट्रेजरी चालान लगाना जरूरी है।

उम्मीदवार को अपने जाति प्रमाण पत्र मूल रूप से निर्वाचन अधिकारी के सामने जांच के दौरान देना होगा। उसकी छायाप्रति नामांकन के साथ लगानी जरूरी है। मतपत्र पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी उम्मीदवार हिन्दी वर्णमाला के क्रमानुसार लिखा जाएगा। मतपत्र को पढ़ने में असमर्थ सदस्यों को अपने साथ एक साथी ले जाने की अनुमति दी गयी है। सदस्य को अपने साथी की जानकारी चुनाव से 48 घण्टे पहले देनी होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार को 4 लाख रुपए खर्च करने की सीमा तय की गई है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर