बरेली: कुदेशिया फाटक बंद करने से बढ़ेगी दिक्कत, पुल पर होंगी दुर्घटनाएं

बरेली, अमृत विचार। कुदेशिया रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का विरोध शुरू हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने से बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। कुदेशिया पुल पर दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। जाम भी दिनभर लगेगा। पुल के नैनीताल वाले छोर की तरफ अभी दिनभर जाम के हालात रहते हैं। कारोबारियों व स्थानीय लोगों ने …
बरेली, अमृत विचार। कुदेशिया रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का विरोध शुरू हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने से बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। कुदेशिया पुल पर दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। जाम भी दिनभर लगेगा। पुल के नैनीताल वाले छोर की तरफ अभी दिनभर जाम के हालात रहते हैं। कारोबारियों व स्थानीय लोगों ने क्रॉसिंग बंद करने से पहले अंडरपास की मांग उठायी है।
बता दें कि गुरुवार रात रेलवे कर्मचारी क्रॉसिंग बंद करने पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे लेकिन विरोध के चलते क्रॉसिंग बंद नहीं कर पाए। मामला केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार तक पहुंचा। नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष क्रॉसिंग बंद न कराने की बात रखी। बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात की। इसके बाद रेलवे ने क्रॉसिंग बंद करने का निर्णय टाल दिया। स्थानीय पार्षद ने क्रॉसिंग बंद करने से पहले अंडरपास बनाने की मांग उठायी।
अंडरपास बनने तक बंद न की जाए कुदेशिया रेलवे क्रासिंग
कुदेशिया रेलवे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करने को लेकर शुरू हुए विरोध के बीच शुक्रवार को नगर विधायक डा. अरुण कुमार इज्जतनगर मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) आशुतोष पंत से मिले। नगर विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से डीआरएम को प्रस्ताव दिया कि उक्त क्रासिंग को तब तक बंद नहीं किया जाए, जब तक अंडरपास न बने। अंडरपास बनने के बाद ही क्रासिंग बंद करने से आमजनता को सुविधा रहेगी।

नगर विधायक ने डीआरएम को पत्र सौंपकर बताया कि कुदेशिया फाटक क्रासिंग गेट संख्या 243/एसपीएल को आपके स्तर से बंद करने का प्रस्ताव लाया गया है। इसके अचानक बंद करने से आम जनता को अत्यधिक परेशानी होगी। यह क्रासिंग ऐसे क्षेत्र में है, जहां गरीब जनता निवास करती है और ठेला, फड़, खोमचे वाले व रिक्शा चालक आदि लोग क्रासिंग को पार कर शहर के दूसरे इलाकों में जाकर दिहाड़ी और फेरी करते हैं।
कोरोना काल में वैसे भी जनता आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। ऐसे में यदि एकदम से उक्त क्रासिंग को बंद दिया जाता है तो गरीब आदमी के पेट पर लात पड़ जाएगी। नगर विधायक ने डीआरएम से जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से कार्रवाई कर क्रासिंग के संबंध में अधीनस्थों को आदेश करने की बात रखी।