बरेली: इमाम मस्जिदों से करें ऐलान, ताजुश्शरिया के उर्स में ऑनलाइन शामिल हों अकीदतमंद
बरेली, अमृत विचार। सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी मियां के दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज बुधवार से हो रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में …
बरेली, अमृत विचार। सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी मियां के दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज बुधवार से हो रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में अदा की जाएंगी।
16 और 17 जून को दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रजा में आयोजन होंगे। जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दरगाह ताजुश्शरिया में मजार पर पत्थर का काम भी पूरा हो चुका है। रोशनी और गुलाब के फूलों से दरगाह को सजाया जा रहा है।
इससे पहले जमात रजा-ए-मुस्तफा के मुख्यालय पर उर्स कोर कमेटी की बैठक की गई। जिसमें जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने देश भर की मस्जिदों के इमामों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को मस्जिदों से एलान कर के बताएं कि इस बार कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के चलते दरगाह ताजुशारिया और मदरसा जामियातुर रजा में चंद लोगो की मौजूदगी में कुल की रस्म अदा की जाएगी। बाकी लोग अपने घरों, मुहल्लों, गलियों व दुकानों में ही उर्स का लाइव ऑडियो प्रसारण सुनकर तीसरे सालाना उर्स की फातिहा करें।
जमात रजा प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स के लाइव प्रसारण के लिए लिंक जारी किया गया है। बुधवार को तीन जगह परचमकुशाई की जाएगी और तीनों परचम काजी-ए-हिंदुस्तान के हाथों दरगाह ताजुश्शरिया पर पेंश किए जाएंगे। बैठक में उर्स कोर कमेटी के समरान खान, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खां, हाफिज इकराम रजा खां, डॉक्टर मेहंदी हसन, आदी मौजूद रहे।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया आज पहले रोज़ दरगाह ताजुश्शरिया पर बाद नमाज़-ए-फज़र कुरान ख्वानी व नात-व-मनकबत की महफिल सजाई जाएगी।