कानपुर के लुधौरा में माहौल बिगाड़ने में पांच और गिरफ्तार: दो समुदाय में मारपीट के बाद हुआ था पथराव

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान मारपीट और पथराव करने वाले पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गली में टेंट लगाने का एतराज जताते हुए दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। मारपीट और पथराव हुआ था।
लुधौरा निवासी राजा के बेटे शिवा का बुधवार को तिलक समारोह था। इस दौरान घर के पास स्थित शिवाला मंदिर परिसर के बाहर टेंट लगाकर खाने-पीने का इंतजाम था। रात के वक्त समारोह में शामिल उनके रिश्तेदार खाना खा रहे थे। इस दौरान देर रात इलाकाई अदनान, बाबू, गुड्डू, बउआ, खुर्शीद, नदीम, छग्गा, इमरान, गुलाम गौस व बंटू का भांजा समेत करीब 20 से 25 लोग एक राय होकर टेंट के अंदर से निकलने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए खाना खा रहे लोगों से मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी पथराव कर भाग निकले। घटना के दौरान छह लोगों को घायल होने पर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर आरोपियों नदीम, तौहीद व आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस संबंध में इंस्पेक्ट रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मो.सईद, नूर अली उर्फ पम्मा, इमरान, मो मतीन, शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।