Kanpur IIT में इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता जांच: ईएमआई और ईएमसी सेफ्टी टेस्ट सुविधा की हुई शुरुआत

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने ईएमआई, ईएमसी (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस एंड कम्पेटिबिलिटी) और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी टेस्ट सुविधा की शुरुआत कर दी है। यह इलेक्ट्रिकल और मेडिकल उपकरणों के परीक्षण सुविधा को गुणवत्ता प्रदान करेगा। संस्थान की नई सुविधा में शोध कार्य व नवाचार को सहूलियत मिल सकेगी।
संस्थान की नई सुविधा की शुरुआत आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने की। इस दौरान राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के मिशन निदेशक डॉ. राज के शिरुमाला भी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी कानपुर में इस एनएबीएल-मान्यता प्राप्त सुविधा की शुरुआत ईएमआई, ईएमसी और विद्युत सुरक्षा परीक्षण में भारत की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह सुविधा उद्योगों और स्टार्टअप के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी।
जिससे वे विश्व स्तरीय, सुरक्षित और विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक और चिकित्सा उपकरण विकसित कर सकेंगे। समारोह में उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण, डीन ऑफ रिसोर्स एण्ड डेवलपमेंट, प्रो. तरुण गुप्ता और आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. योगेश चौहान शामिल थे।
ये भी पढ़ें- कानपुर के लुधौरा में माहौल बिगाड़ने में पांच और गिरफ्तार: दो समुदाय में मारपीट के बाद हुआ था पथराव