Indian Railway: आठ पैसेंजर बनेंगी मेमू, इटावा का समय बदला; अब समय पालन भी शत प्रतिशत होगा

Indian Railway: आठ पैसेंजर बनेंगी मेमू, इटावा का समय बदला; अब समय पालन भी शत प्रतिशत होगा

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन से खजुराहो को जाने वाली पैसेंजर सहित आठ पैसेंजर ट्रेनों की रैक मेमू में 9 अप्रैल से परिवर्तित हो जाएंगे। इटावा पैसेंजर के चलने का समय भी 9 अप्रैल से बदल जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक मेमू रैक के चलने से ब्रेक सिस्टम पैसेंजर की तुलना में बेहतर होगा और दूसरा समय पालन भी शत प्रतिशत होगा। 

इंजन शंटिंग की जरूरत गंतव्य और प्रारंभिक स्टेशनों पर नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि मेमू दोनों ओर से चलती है। कुछ पैसेंजरों का नंबर भी बदलेगा जिनमें 54161 कानपुर खजुराहो पैसेंजर, 51888 ग्वालियर पैसेंजर, 51889 इटावा पैसेंजर, 51890 भिंड पैसेंजर, 54162 खजुराहो पैसेंजर हैं।

नए डीआरएम ने कार्यों की ली जानकारी 

प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल शनिवार सुबह मगध एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल पहुंचे। सैलून से कुछ समय बाद बाहर निकले। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी से स्टेशन पर चल रहे रीडेवलपमेंट के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लखनऊ चले गए। रविवार को वापसी में वह सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सेंट्रल से ही वह किसी ट्रेन में सैलून जुड़वाकर प्रयागराज जाएंगे।

ये भी पढ़ें- वर्दी और थाने जैसा माहौल देखकर दहशत में आ गए; कानपुर में 44 दिन डिजिटल अरेस्ट रहे, फ्लैट को भी दांव पर लगाने वाले थे...