बरेली: पत्नी गई मायके तो पति ने फांसी लगाकर दे दी जान
बरेली, अमृत विचार। पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने कुंडे से लटककर जान से दे दी। उसके दो बच्चे उसके शव को तीन दिन तक लटका देखते रहे। बदबू आने पर लोगों ने जब बच्चों से पूछा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर …
बरेली, अमृत विचार। पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने कुंडे से लटककर जान से दे दी। उसके दो बच्चे उसके शव को तीन दिन तक लटका देखते रहे। बदबू आने पर लोगों ने जब बच्चों से पूछा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बतायी जा रही है।
इज्जतनगर के एयरफोर्स कॉलोनी के पास गायत्री नगर निवासी मनोज दयाल (35) पुत्र प्रभु दयाल प्राईवेट काम करता था। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मनोज की पत्नी कुछ दिनों से घर पर नहीं थी। मनोज की चार साल की बेटी और छह साल का बेटा उनके साथ रहता था। मंगलवार को लोगों ने पुलिस को बताया कि मनोज के कमरे से बदबू आ रही थी।
आवाज देने पर भी कोई बाहर नहीं आ रहा था। शक हुआ तो अंदर आकर झांका तो देखा कि मनोज छत की कुंडे लटक रहा था। शव से बदबू आ रही थी। देखने पर वह तीन से चार से चार दिन पुराना लग रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चे बोले कुंडे से लटके है पापा
बच्चों ने लोगों को बताया था कि पापा कुंडे से लटके है लेकिन किसी ने उनकी बात पर गौर नहीं किया। मंगलवार को शव से बदबू आने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई।
नोएडा में करता था काम, लाकडाउन से था घर
मनोज दयाल लाकडाउन से पहले नोएडा में काम करता था। लाकडाउन लगने के बाद एक साल पहले वह घर आ गया था। तब से घर पर ही काम कर रहा था। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से मनोज परेशान था।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर सतीश कुमार ने बताया कि गायत्री नगर में युवक का शव कुंडे से लटका मिला है। शव तीन चार दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया है।