हरदोई: नहीं सुनी गई फरियाद तो गांधीगिरी दिखाकर किया विरोध, सड़क के गड्ढे में बो दिया धान

अमृत विचार, बघौली/हरदोई। सरकार की मंशा के अनुरूप गड्ढा मुक्त सड़क का सपना संजोए बघौली क्षेत्रवासी अत्यधिक परेशान हो गए हैं। अधिकारियों से लेकर नेताओं तक शिकायत करने के बाद भी सड़क जस की तस है। स्थानीय निवासियों सोमवार को विरोध करने का अनोखा तरीका खोज निकाला। गांधीगिरी दिखाते हुए लोगों ने सड़क के गड्ढों …
अमृत विचार, बघौली/हरदोई। सरकार की मंशा के अनुरूप गड्ढा मुक्त सड़क का सपना संजोए बघौली क्षेत्रवासी अत्यधिक परेशान हो गए हैं। अधिकारियों से लेकर नेताओं तक शिकायत करने के बाद भी सड़क जस की तस है। स्थानीय निवासियों सोमवार को विरोध करने का अनोखा तरीका खोज निकाला। गांधीगिरी दिखाते हुए लोगों ने सड़क के गड्ढों में धान की रोपई कर प्रदर्शन किया। करीब 30 मिनट तक जमा लगा रहा।
बघौली में मुख्य मार्ग होने के बावजूद कन्नौज सीतापुर को जोड़ने वाला मार्ग, परिक्रमा मार्ग, नैमिषारण्य तीर्थस्थल मार्ग है। इन दिनों इस रास्ते पर पैदल चलना भी दूर्भर हो गया है। सावन महीने में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने कांवरिए भी इसी मार्ग से निकलते हैं। काफी प्रयास के बाद भी इस मार्ग की कोई आला अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय विधायक ने काफी प्रयास भी किया इस बीस किलोमीटर के मार्ग पर वाहन से तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
बघौली चौराहा से हुसैनपुर गांव तक इतने भयंकर गड्ढे हो गए हैं जिनमें पैदल चलना तो बहुत ही मुश्किल है। जरा सी बरसात में यह सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है। इसको लेकर सोमवार को बघौली कस्बा के व्यापारियों ने अमित गुप्ता की अगुवाई में बघौली कस्बा में में रोड पर धान रोपाई का कार्य किया। इसके बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबंधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र सरोज को सौंपा गया। धान की रोपाई के वक्त करीब तीस मिनट तक बघौली प्रताप नगर रोड जाम रहा जिससे राहगीरों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।