हरदोई: ट्रैक्टर की टक्कर से गिरा ट्रांसफार्मर, सब्जी विक्रेता की दबकर मौत, चार घायल

हरदोई: ट्रैक्टर की टक्कर से गिरा ट्रांसफार्मर, सब्जी विक्रेता की दबकर मौत, चार घायल

अमृत विचार, हरदोई। चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्राली चला रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बिजली के खंभे से जा टकराया। हादस में ट्रांसफार्मर सहित बिजली के खंभे टूट गए जिसमें सब्जी विक्रेता समेत पांच लोग दब गए। सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। गंभीर रूप से चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती …

अमृत विचार, हरदोई। चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्राली चला रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बिजली के खंभे से जा टकराया। हादस में ट्रांसफार्मर सहित बिजली के खंभे टूट गए जिसमें सब्जी विक्रेता समेत पांच लोग दब गए। सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। गंभीर रूप से चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना पिहानी क्षेत्र के ग्राम काशी खेड़ा में छोटेलाल सब्जी बेच रहे थे। तभी तेज गति में आ रहे मिट्टी भरे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा ट्रांसफार्मर सहित टूट कर गिर गया। इसके नीचे छोटेलाल, विमल, शाहरुख और मनोज निवासी हफीज उद्दीनपुर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विमल व छोटेलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस बीच छोटेलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया गया।