‘वैक्सीनेशन कराओ, वरना नहीं मिलेगी सैलरी’ फिरोजाबाद के DM ने जारी किया फरमान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डीएम चंद्र विजय सिंह ने टीकाकरण को लेकर एक ऐसा फरमान सुनाया है। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। नौकरीपेशा लोग उन्हें खूब बुरा भला कह रहे हैं। दरअसल डीएम ने फरमान जारी करते हुए निर्देश दिया हैं कि 3 दिन में टीकाकरण का प्रमाण पत्र …
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डीएम चंद्र विजय सिंह ने टीकाकरण को लेकर एक ऐसा फरमान सुनाया है। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
नौकरीपेशा लोग उन्हें खूब बुरा भला कह रहे हैं। दरअसल डीएम ने फरमान जारी करते हुए निर्देश दिया हैं कि 3 दिन में टीकाकरण का प्रमाण पत्र जमा कराओ वरना सैलरी नहीं मिलेगी।
उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को कहा, वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो सबसे पहले वैक्सीनेशन कराएं।’ साथ ही उसका प्रमाण पत्र ट्रेजरी ऑफिस में जमा कराएं।
अन्यथा किसी भी स्थिति में कर्मचारी का वेतन नहीं निकलेगा। हालांकि जिलाधिकारी का इस संबंध में कहना है कि वैक्सीनेशन बहुत लोगों ने नहीं करवाया है जिसको लेकर यह आदेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर प्रभा शंकर ने एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी कर्मचारी अपना कोविड प्रमाण पत्र 3 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस पत्र के जारी होते ही सभी अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।