बरेली: विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्रों के लिए पहुंचने लगे छात्र

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से एमजेपी रुहेलखंड विश्विविद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थाएं 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद मार्कशीट, डिग्री व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में आना-जाना लगा हुआ है। गुरुवार दोपहर में एक छात्रा डिग्री और प्रवजन प्रमाण पत्र के लिए …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से एमजेपी रुहेलखंड विश्विविद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थाएं 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद मार्कशीट, डिग्री व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में आना-जाना लगा हुआ है। गुरुवार दोपहर में एक छात्रा डिग्री और प्रवजन प्रमाण पत्र के लिए पहुंची। लेकिन प्रशासनिक भवन में छात्रो के प्रवेश पर रोक लगी होने के कारण सभी कार्यालय बंद मिले।
यहां मौजूद कर्मचारियों से प्रमाण पत्र के बारे में पूछा तो उसे पहले एकल खिड़की पर जाने के लिए कहा गया। उसके बाद उसे 45 नंबर खिड़की पर भेजा गया लेकिन छात्रा को प्रवजन प्रमाण पत्र नहीं मिला। सभी जगह की खिड़कियां बंद मिली। छात्रा ने बताया कि उसे नौकरी के लिए प्रमाण पत्र चाहिए था। इसी तरह के पहले भी कई जरुरतमंद छात्र-छात्राएं खाली हाथ लौट चुके हैं।
हालांकि विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के लिए एक सिंगल विंडो बनायी है लेकिन यह भी बंद चल रही है। सिंगल विंडो सोमवार से खुलने की बात कही जा रही है। इसके खुलने से छात्रों की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।