मुरादाबाद : इंतजार खत्म, 25 और 26 मई को वर्चुअल शपथ लेंगे नवनिर्वाचित प्रधान, डीएम ने नामित किए अधिकारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद की 643 ग्राम पंचायतों में से 515 में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार और बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी। यह कार्यक्रम वर्चुअल ढंग से संपन्न होगा। इसको लेकर जिला स्तर के अधिकारियों की सूची तैयार कराई गई है। 515 प्रधानों के लिए इतने ही अधिकारियों की तैनाती की गई …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद की 643 ग्राम पंचायतों में से 515 में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार और बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी। यह कार्यक्रम वर्चुअल ढंग से संपन्न होगा। इसको लेकर जिला स्तर के अधिकारियों की सूची तैयार कराई गई है। 515 प्रधानों के लिए इतने ही अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों के दो तिहाई से अधिक पद खाली होने के चलते 128 ग्राम पंचायतों में प्रधान और सदस्यों का शपथ ग्रहण कोरम पूरा होने के बाद आयोजित किया जाएगा।
पंचायत चुनाव के बाद बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायतराज अनुभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य की शपथ कराने के निर्देश दिए हैं। कोरम पूरा करने वाली ग्राम पंचायत के 515 प्रधान और सदस्यों को मंगलवार और बुधवार को उनके पंचायत भवन में शपथ दिलाई जाएगी।
पंचायतवार शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हर पंचायत में शपथ दिलवाने के लिए अफसरों की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए थे, जो देर रात तक पूरी हो गई। ग्राम पंचायत के सचिव अपनी ग्राम पंचायत में लैपटाप की मदद से वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम पंचायत घर, सामुदायिक भवन, कॉमन सर्विस सेंटर पर होंगे। इसके लिए सभी ब्लॉकों पर प्रशासक नियुक्त एडीओ पंचायत शपथ कार्यक्रम को सुरक्षित तरीके से कराने के काम में जुट गए हैं। डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 और 26 मई को शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा होगा। इसके बाद अगले दिन इन ग्राम पंचायत में पहली बैठक कराई जाएगी।