रामनगर: पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 66 लोगों का किया एंटीजन टेस्ट

रामनगर, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम और बचाव के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया गया है। निर्धारित समय के बाद और बेवजह बाहर निकलने पर कड़ा प्रतिबंध है। बावजूद इसके तमाम लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। इससे अन्य लोगों की सेहत …
रामनगर, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम और बचाव के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया गया है। निर्धारित समय के बाद और बेवजह बाहर निकलने पर कड़ा प्रतिबंध है। बावजूद इसके तमाम लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। इससे अन्य लोगों की सेहत के साथ ही शासन-प्रशासन के मंसूबों पर असर पड़ रहा है। ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने नया और कड़ा तरीका इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
इसके तहत अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों को पकड़ कोरोना जांच (रेपिड एंटीजन टेस्ट) कराई जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड केयर सेंटर भेज दिया जाएगा। पुलिस ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। रामनगर में पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवहज घूमते 66 लोगों को पकड़ा। इसके बाद इन लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। इसमें दो लोग पॉजिटिव निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों को कानियां कोविड केयर सेंटर भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि इससे पहले हल्द्वानी पुलिस भी लोगों की बेवजह आवाजाही पर लगाम कसने के लिए इस तरह की चेतावनी जारी कर चुकी है। अलबत्ता इस तरह की कार्रवाई की शुरुआत रामनगर से हुई।