कोरोना काल में ऋषिकेश पहुंचीं नेहा कक्कड़, खूबसूरत वादियों का उठाया लुत्फ….देखें तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ ने शुक्रवार को दुआएं मांगी कि सबकुछ बिल्कुल पहले की तरह सामान्य हो जाए, लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आए और फिर सब आकर उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद लें। ऋषिकेश में पैदा हुईं नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक …

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ ने शुक्रवार को दुआएं मांगी कि सबकुछ बिल्कुल पहले की तरह सामान्य हो जाए, लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आए और फिर सब आकर उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद लें।

May be an image of 1 person, standing, tree, body of water and nature

ऋषिकेश में पैदा हुईं नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक टीशर्ट और पैंट में पेड़-पौधे और हरियाली के बीच नजर आ रही हैं।

May be an image of child, standing, tree and nature

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर। हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती देखें..यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार शुरू हो जाए फिर से, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द।”

May be an image of 1 person, standing, tree and outdoors

नेहा का नया गाना हाल ही में जारी हुआ है, जिसका शीर्षक ‘खड तेनू मैं दस्सा’ है। इस गाने में उनके पति और गायक रोहनप्रीत सिंह भी हैं। नेहा और रोहनप्रीत ने बीते साल अक्टूबर में शादी की थी।

May be an image of 1 person, tree, body of water, nature and text that says "BURB"

सोशल मीडिया पर नेहा की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस को नेहा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो नेहा की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं। सभी तस्वीरें नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।