हल्द्वानी: सावधान! गूगल पे नंबर बताते ही लैब टेक्निशन का खाता खाली
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने कोरोना जांच का झांसा देकर एक लैब टेक्निशियन के खाते से 98 रुपये साफ कर दिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और लेनदेन का ब्योरा देकर कार्रवाई की मांग की है। हल्द्वानी की एक निजी पैथ लैब में टेक्निशियन ललित तिवारी को मनजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने कोरोना जांच का झांसा देकर एक लैब टेक्निशियन के खाते से 98 रुपये साफ कर दिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और लेनदेन का ब्योरा देकर कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी की एक निजी पैथ लैब में टेक्निशियन ललित तिवारी को मनजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने फौजी अफसर बनकर फोन किया। कथित अफसर ने 20 फौजियों के कोरोना टेस्ट के संबंध में डील की। डील फाइनल होने के बाद ऑनलाइन पेंमेंट के लिए नंबर मांगा गया। टेक्निशियन ने उसे गूगल पे नंबर दे दिया।
इसके कुछ ही मिनट के भीतर टेक्निशियन के खाते से 98520 रुपये मनजीत सिंह के खाते में ट्रांसफर हो गए। खाता साफ होने का पता चलने पर टेक्निशियन के पैरों तले जमीन खिसक गई। टेक्निशियन ने कथित अफसर को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।