हल्द्वानी: बिना मास्क के दिखे तो पुलिस भेजेगी क्वारंटाइन सेंटर

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। सार्वजनिक स्थानों पर तमाम लोग या तो मास्क नहीं पहन रहे या फिर चालान के बचने के लिए मास्क लगाने की इतिश्री कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने अलग हटकर रणनीति बनाई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। सार्वजनिक स्थानों पर तमाम लोग या तो मास्क नहीं पहन रहे या फिर चालान के बचने के लिए मास्क लगाने की इतिश्री कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने अलग हटकर रणनीति बनाई है। अब बिना मास्क या सही तरीके से मास्क न पहनने पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है। सरकारी मशीनरी रोकथाम और बचाव की हर जुगत में लगी है। लेकिन तमाम लोग बेपरवाह बने हैं। बिना मास्क के बाजार और सड़कों पर घूम रहे हैं। तमाम लोग चालानी कार्रवाई से बचने के लिए महज दिखाने भर के लिए मास्क पहन रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। लापरवाही बरत रहे लोग खुद के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरे का सबब बने हैं।

ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलग हटकर रणनीति पर काम कर रही है। अब बाजार और सड़कों पर बिना मास्क या फिर सही तरीके से मास्क न पहनने वालों को पकड़ आरटीपीआर टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इससे लापरवाही बरतने वालों को सबक मिलेगा। सीओ सिटी शांतनु पराशर का कहना है कि लापरवाही बरतने पर पुलिस इसी तरह सख्ती करेगी। इधर, शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने सब्जी मंडी क्षेत्र में चेकिंग की। बिना मास्क और सही तरीके से न पहनने वाले तीन लोगों को पकड़ कार्रवाई की।