बरेली: किस्मत चमकी और कबाड़ी बन गया प्रधान, लेकिन हवालात में कटी जश्न की रात, जानिए क्यों?
बरेली,अमृत विचार। प्रधानी चुनाव जीतकर गांव की सरकार का हिस्सा बने चंद घंटे भी नहीं हुए कि कबाड़ी से प्रधान बने युवक को जश्न की रात हवालात में ही काटनी पड़ी। विजयी होने का प्रमाणपत्र लेकर समर्थकों के साथ घर लौटने के दौरान प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के समर्थकों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर …
बरेली,अमृत विचार। प्रधानी चुनाव जीतकर गांव की सरकार का हिस्सा बने चंद घंटे भी नहीं हुए कि कबाड़ी से प्रधान बने युवक को जश्न की रात हवालात में ही काटनी पड़ी। विजयी होने का प्रमाणपत्र लेकर समर्थकों के साथ घर लौटने के दौरान प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के समर्थकों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों तरफ से छह लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया। सीबीगंज पुलिस ने प्रधान के साथ सात लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर हवालात में डाल दिया। सोमवार दोपहर दरोगा देवेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों की निगरानी में आरोपियों को एएसडीएम कोर्ट में पेश किया। हालांकि, सभी को जमानत दे दी गई।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के सहसिया हुसैनपुर ग्राम पंचायत से सर्वेश कुमार ने प्रधानी का चुनाव लड़ा। सर्वेश दिल्ली में रहकर कबाड़ का कारोबार करते हैं। ग्रामीणों ने प्रधानी में सहयोग देने की बात कही तो सर्वेश भी चुनाव में उतर गए। सर्वेश ने बताया कि उनके तहेरे भाई मुन्नालाल प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे थे। मतदान से पहले मुन्नालाल ने कहा कि वह सर्वेश को चुनाव जीतने नहीं देंगे।
रविवार शाम करीब 6 बजे ग्राम पंचायत की मतगणना संपन्न हुई। सर्वेश के अनुसार वह 118 वोटों से जीत गए। निर्वाचन अधिकारी ने इसकी घोषणा करने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी दे दिया। इधर, प्रमाणपत्र लेकर सर्वेश समर्थकों के साथ घर पहुंचे। परिवार के लोग जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर ही रहे थे। आरोप है कि सर्वेश के पहुंचने पर मुन्नालाल ने बेटों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। ईंटें फेंकी। इसके बाद दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई। लाठी-डंडे भी चले।
मारपीट में मुन्नालाल और उनके बेटों के अलावा सर्वेश के तीन समर्थक भी घायल हो गए। सभी के सिर में खुली चोटें आईं। किसी ने एंबुलेंस 108 को कॉल कर दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मियों की सूचना पर सीबीगंज से पुलिस पहुंच गई और घायलों का उपचार कराया। पुलिस ने नवनिर्वाचित सर्वेश समेत सात को रातभर हवालात में रखा।