बरेली: पासपोर्ट सेवा केंद्र में घटी आवेदकों की संख्या

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी देखने को मिल रहा है। पीलीभीत बाईपास स्थित जिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 500 से अधिक आवेदक रोजाना आते थे। अब वहां पर 80 से भी कम आवेदक आ रहे हैं। बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना की …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी देखने को मिल रहा है। पीलीभीत बाईपास स्थित जिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 500 से अधिक आवेदक रोजाना आते थे। अब वहां पर 80 से भी कम आवेदक आ रहे हैं। बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना की वजह से कर्मचारी या तो कम आ रहे हैं या फिर देरी से आ रहे हैं।
गुरुवार को भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ प्रेमनगर स्थित पासपोर्ट दफ्तर का पूछताछ केंद्र भी कोरोना की वजह से बंद है। पीलीभीत बाईपास स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बरेली समेत आसपास के 12 जिलों के लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करने आते हैं। पिछले वर्ष जब कोरोना का प्रकोप बढ़ा था तो आवेदकों की संख्या काफी कम हो गई थी लेकिन जब हालात सुधरे तो लोगों की भीड़ फिर से जुटनी शुरू हो गई।
अब एक बार फिर से लोगों की संख्या कम होने लगी है क्योंकि दूरदराज से आने वाले लोग कोरोना के चलते आने-जाने से कतरा रहे हैं। अधिक जरूरतमंद ही पहुंच रहे हैं। पहले संख्या 100 से कम पहुंची लेकिन अब संख्या 80 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा जो लोग आ रहे हैं, उन्हें धूप व तेज गर्मी से भी दिक्कत हो रही है।