हल्द्वानी: एक हफ्ते के भीतर एसटीएच में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, शासन ने दी मंजूरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है और जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर प्लांट की शुरुआत करा दी जाएगी। यहां रोजाना बढ़ते करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए यह …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है और जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर प्लांट की शुरुआत करा दी जाएगी। यहां रोजाना बढ़ते करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
फिलहाल रोजाना लगभग 1200 से ज्यादा सिलेंडरों की जरुरत पड़ रही है। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रशासन की ओर से 1400 सिलेंडरों की व्यवस्थाए करा दी गई है। इसके अलावा रोजाना सिलेंडरों को मंगाया जा रहा है।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए एसटीएच में ऑक्सीजन युनिट लगाने के लिए सभी औपचारिकताएं पुरी कर ली गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि शासन से मंजुरी मिलते ही इस दिशा में कार्यवाई तेजी से शुरु करा दि गई है। बताया कि युनिट के स्थापित होने पर बाहर से आने वाले सिलेंडरों पर निर्भर नही रहना होगा। जरूरत पड़ने पर सभी मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में भी मरीजों को पैनिक होने की कोई जरुरत नही एसटीएच
कोविड अस्पताल में लोगों का पर्याप्त उपचार मुहैया कराया जा रहा है।
पहले 150 सिलेंडरों की पड़ती थी जरुरत अब रोजाना पहुंच रहे हैं 1200 से ज्यादा सिलेंडर
कोरोनो काल से पूर्व सामान्य दिनों में रोजाना 150 – 200 तक सिलेंडरों की आवश्यकता पड़ती थी। लेकिन वर्तमान आपदा में उपचार करने के लिए रोजाना 1200 – 1400 तक सिलेंडरों की जरुरत पड़ रही है। कारण यह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान ज्यादातर मरीजों का आक्सीजन लेवल को सामान्य करने के लिए सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है।