बरेली: जहां 10 से अधिक संक्रमित, वहां बेरीकेडिंग लगा बंद होगी आवाजाही

बरेली: जहां 10 से अधिक संक्रमित, वहां बेरीकेडिंग लगा बंद होगी आवाजाही

बरेली, अमृत विचार। कोविड नियंत्रण के लिए रविवार देर शाम सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन ने हर किसी को जल्द लाकडाउन लगने की चिंता में डाल दिया है। पुलिस प्रशासन भी 15 अप्रैल को मतदान संपन्न कराने को लेकर परेशान है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिन कन्टेनमेंट जोन में …

बरेली, अमृत विचार। कोविड नियंत्रण के लिए रविवार देर शाम सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन ने हर किसी को जल्द लाकडाउन लगने की चिंता में डाल दिया है। पुलिस प्रशासन भी 15 अप्रैल को मतदान संपन्न कराने को लेकर परेशान है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिन कन्टेनमेंट जोन में ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं। वहां बेरीकेडिंग कर सख्ती करें। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करें।

रात में मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए बरेली जनपद में कोविड संक्रमण फैलने की समीक्षा की। जिलाधिकारी से कई बिंदुओं पर जानकारी कर अस्पतालों में बेड संख्या और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन में सख्ती करने पर मंथन किया है।

देर रात जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जिन कन्टेनमेंट में 10 से ज्यादा संक्रमित हैं वहां पर बेरीकेडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगाएंगे। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पहले की तरह कराई जाएगी। 10 से ज्यादा संक्रमित वाले कन्टेनमेंट जोन की सूची तैयार कराई जा रही है। एक संक्रमित निकलने पर 25 घर, दो निकलने पर 50 घर तक अभी सर्विलांस टीमें जांच कर रही हैं। बेरीकेडिंग लगाकर इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन में कोविड नियंत्रण के लिए सोमवार से सख्ती की जाएगी।

बरेली शहर में दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य बड़े शहरों से आने वालों की वजह से संक्रमण फैला है। सिविल लाइंस, राजेंद्रनगर, रामपुर गार्डन, महानगर समेत अन्य कालोनियां के लोगों का दिल्ली समेत कई शहरों में ज्यादा आना-जाना रहता है।

बरेली में कोविड नियंत्रण के लिए 10 से अधिक संक्रमित वाले कन्टेनमेंट जोन में बेरीकेडिंग लगाकर आवाजाही रोकी जाएगी। किन-किन लोगों को आने-जाने की छूट रहेगी, इस पर मंथन कर रहे हैं। बाहर घूमकर आने वाले लोगों के समय पर जांच न कराने की वजह से अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। बरेली के लोगों से आह्वान है कि कोविड से बचाव रखने के लिए मास्क पहनने के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। -नितीश कुमार, जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमण और रात्रि कर्फ्यू को लेकर शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जिस एरिया में अधिक केस आएंगे, उसे कंटेनमेंट जोन बनाकर बैरीकेडिंग की जाएगी ताकि लोग एरिया से बाहर न निकल सकें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी सख्त अभियान चलाया जाएगा। धार्मिंक स्थलों व अन्य कार्यक्रम स्थलों में अधिक भीड़भाड़ न हो इसका भी पालन कराया जाएगा। मंडी में भी फोर्स तैनात की जाएगी। दिशा निर्देशों के तहत दुकानों पर भी लोग मौजूद रह सकेंगे। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

नोडल अधिकारी ने कोरोना जांच प्वाइंटों का किया निरीक्षण
कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं को परखकर उसमें सुधार कराने के लिए दो दिन से नोडल अधिकारी मनोज कुमार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। बरेली शहर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर नोडल अधिकारी भी चिंतित हो गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने रविवार सुबह से सरकारी और निजी अस्पतालों का दौरा शुरू कर दिया। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर कोरोना जांच की व्यवस्थाएं परखीं। टीम में शामिल कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एक भी व्यक्ति बगैर जांच के बरेली की सीमा में प्रवेश न कर सके। इसलिए सभी को सजग रहने की जरूरत है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने 300 बेड हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्थाएं देखीं।

सीएमएस बागीश वैश्य से फ्लू कार्नर में कोविड जांच के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलों में भी कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाएं परखी हैं। इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली देखी। कर्मचारियों को कान्टैक्ट ट्रेसिंग और होम आईसोलेशन वालों से लगातार संपर्क कर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह से कान्टेक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर करने पर चर्चा की।

पूरी मशीनरी चुनाव में लगी, कोरोना नियंत्रण पर पड़ा असर
15 अप्रैल को बरेली में मतदान है। जनपद के सभी विभागों के करीब 19 हजार कर्मचारी चुनाव में लगे हैं। मतदान संपन्न कराने के बीच कोरोना संक्रमण फैल गया। ऐसे में जिला प्रशासन भी कोरोना नियंत्रण पर मैन पावर कम होने से पूर्णता फोकस नहीं कर रहा है। इस कारण भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। अधिकारी चुनाव तक किसी तरह कोविड नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बना रहे हैं। चुनाव बाद 16 अप्रैल से य़ुद्धस्तर पर कोविड नियंत्रण पर फोकस करने की बात कही है।