खत्म हुआ विद्यार्थियों का इंतजार, यूपी बोर्ड परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन आठ मई से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिलने के बाद बोर्ड एग्जाम की स्कीम …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन आठ मई से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिलने के बाद बोर्ड एग्जाम की स्कीम जारी की गई है।
हाई स्कूल की परीक्षा 25 मई को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 2994312 व इंटर में 2609501 परीक्षार्थी होंगे शामिल। बता दें कि इससे पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक होना था, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं को टाल दिया गया था। परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर भी अपलोड किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने दी थी संशोधित शेड्यूल की जानकारी
बता दें कि इस संबंध में बीते शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान अमृत विचार से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि परीक्षा 8 से 10 मई तक शुरू होंगी, पंचायत चुनाव के चलते परीक्षा कार्यक्रम टाला गया है, संशोधित शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके बाद 7 अप्रैल को संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है।
इस बार 56 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हजार, 813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा में हाइस्कूल में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट में 26 लाख 09 लाख 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 020 छात्राएं पंजीकृत हैं।