बरेली: जिले में बड़ी कोरोना की रफ्तार, निकले 68 नए संक्रमित

बरेली: जिले में बड़ी कोरोना की रफ्तार, निकले 68 नए संक्रमित

अमृत विचार, बरेली। जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 68 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को जिले में 3069 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी, …

अमृत विचार, बरेली। जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 68 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को जिले में 3069 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी, जिनमें 68 लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं, जिले में कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि बृजलोक कालोनी, आशीष रॉयल पार्क, बिलारी, गंगा नगर, सिद्धार्थ नगर, जनकपुरी, पटेल नगर, राना कालोनी, पुलिस लाइन, जगदीश विहार, आलमपुर-जाफराबाद, कर्मचारी नगर, साहुकारा, गांधी नगर, आरके पुरम, ब्रहमपुरा, सनसिटी विहार, किला, खन्नू मोहल्ला, ग्रीन पार्क, आईवीआरआई, आरएमआरआई, सुभाष नगर, बासमंडी, सैदपुर हाकिन्स, रुद्रपुर, राजेंद्र नगर, फरीदपुर, भूड़, वेस्ट एंड कालोनी एक्सटेंशन, तुलाशेरपुर, राइफल क्लब, प्रेमनगर, नरकुलागंज, इंद्रा नगर, अशोक विहार, चौपला, रिच्छा, देवरनिया, जलालपुर, सिविल लाइंस, आंकक्षा इंक्लेव, सलूम नगर, कोविड अस्पताल, वसंत विहार आदि स्थानों में संक्रमितों की पुष्टि हुई है।