खटीमा: महानगरों से आने वाले 200 प्रवासियों के कोरोना सैंपल लिए

खटीमा, अमृत विचार। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सीमा पर महानगरों से आने वाले प्रवासियों के कोरोना सैंपल का कार्य तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही टीम यूपी से सटी हल्दी घेरा बार्डर पर तैनात रही। दोपहर बाद तक दो सौ सैंपल उठाए …
खटीमा, अमृत विचार। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सीमा पर महानगरों से आने वाले प्रवासियों के कोरोना सैंपल का कार्य तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही टीम यूपी से सटी हल्दी घेरा बार्डर पर तैनात रही। दोपहर बाद तक दो सौ सैंपल उठाए जा चुके थे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता अभियान जारी रहा।
बता दें कि सप्ताह भर में क्षेत्र में भी कोरोना के छह मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही देश के महानगरों में बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। नागरिक अस्पताल के कोविड जांच अधिकारी डाॅ. संदीप मिश्रा ने बताया कि यूपी से सटी हल्दी घेरा बार्डर पीलीभीत रोड में छह सदस्यीय स्वास्थ्य टीम जांच में जुटी है।
टीम ने डा. शैलेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में सीमा पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर 200 प्रवासियों के कोरोना सैंपल उठाकर जांच के लिए भेजा। साथ ही टीम ने वाहन संख्या सहित प्रवासियों की भी इंट्री की। टीम ने बताया कि इस दौरान सीमा पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे। टीम में मनमोहन धामी, निर्मला, राजेश, सूरज जोशी, चैकी प्रभारी जगत सिंह शाही, कांस्टेबल विपिन कुमार, दिनेश पपोला, भरत सिंह बिष्ट, भरत सिंह बिष्ट, कुंदन भौर्याल, कारज गिल, सर्वप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।