हल्द्वानी: कूड़ा गाड़ियों में अब गीत की जगह सुनाई देगा काेरोना जागरूकता संदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। फिर से फैल रहे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की मंशा पर कोविड-19 की गाइडलाइन और बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से नई कवायद शुरू की जा रही है। निगम की स्वच्छता …
हल्द्वानी, अमृत विचार। फिर से फैल रहे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की मंशा पर कोविड-19 की गाइडलाइन और बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से नई कवायद शुरू की जा रही है। निगम की स्वच्छता वाहनों में बजने वाले गीत की बजाय लोगों को जागरूकता संदेश सुनाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
देशभक्ति गीतों के साथ होगा संदेश
नगर निगम की स्वच्छता वाहनों में अब तक ‘ स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने… गीत बजाए जाते रहे हैं। लेकिन कोविड-19 के मामलों फिर से तेज़ी आने के बाद अब ‘ वंदे मातरम ‘ देशभक्ति गीत के साथ लोगों को टीकाकरण लगवाने व सभी सावधानियों को बरते जाने लिए जागरूक किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी इस संदेश के तहत लोगों को ग्लब्स, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। हाथ, मुंह को बार-बार साबुन से धोने के लिए भी प्रेरित किया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के अलावा हमेशा दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा जा रहा है।
कोरोना मामलों फिर से तेजी को देखते हुए शासन से मिले निर्देश के बाद यह बदलाव किया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। कुछ वाहनों में यह संदेश बजाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है, शेष वाहनों मै भी एक-दो दिनों में शुरू करा दिया जाएगा-डॉ. मनोज कांडपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, हल्द्वानी