बरेली: शौकीनों ने किया शराब का स्टाक, बंद रहेंगी दुकानें

अमृत विचार, बरेली। होली त्योहार के मद्देनजर सोमवार को जनपद में शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार शनिवार को ही दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर चुके थे। ऐसे में शराब के शौकीनों ने रविवार को ही दुकानों से स्टाक घर ले जाकर रख लिया। शराब के ठेके हों या फिर …
अमृत विचार, बरेली। होली त्योहार के मद्देनजर सोमवार को जनपद में शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार शनिवार को ही दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर चुके थे। ऐसे में शराब के शौकीनों ने रविवार को ही दुकानों से स्टाक घर ले जाकर रख लिया।
शराब के ठेके हों या फिर भांग के अड्डे, सभी जगह शौकीनों की रविवार को भीड़ रही। देसी शराब, अंग्रेजी शराब एवं बीयर के ठेकों पर दिनभर भीड़भाड़ दिखी। पुराना शहर, कांकरटोला, जगतपुर, मीरा की पेठ के तो कुछ शौकीन ऐसे रहे जो रविवार शाम से ही नशे की मस्ती में डूबने लगे।
ओवररेट शराब बिक्री की बनी योजना
सोमवार को होली के चलते शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने को शराब ठेके बंद करने का फरमान पिछले दिनों जारी होने के बाद से शौकीनों के लिए कई बड़े माफिया टाइप के लोगों ने शराब स्टाक कर ली जिसकी ओवररेट में बिक्री जाएगी। शहर के भीड़भाड़ वाले कुतबखाना, किला आदि के शराब के ठेकों पर देर शाम तक लोग खरीदारी में जुटे रहे।
शराब पीकर उत्पात मचाया तो खैर नहीं
होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर शिकंजा कसने को जिला पुलिस प्रशासन ने रणनीति बनाई है। सीओ के अलावा थानेदारों को स्पष्ट निर्देश हैं कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई हो। यदि कोई ओवरस्पीड में वाहन चलाता मिले तो वाहन सीज की कार्रवाई की जाए। जबरन रंग लगाने वालों पर भी कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।