बरेली: तीन पिंजड़ों में कैद किए 40 तोते, रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। शहर में कुमार टॉकिज के पास से तस्करी किए गए करीब 40 तोतों के साथ उन्हें बाजार में बेचने वाले आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया है। पिंजड़े में कैद तोतों को सीएफसी जंगल में तोतों को …
बरेली, अमृत विचार। शहर में कुमार टॉकिज के पास से तस्करी किए गए करीब 40 तोतों के साथ उन्हें बाजार में बेचने वाले आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया है। पिंजड़े में कैद तोतों को सीएफसी जंगल में तोतों को छोड़ दिया गया है। यह कार्रवाई पीपुल्स फॉर एनिमल और वन विभाग की संयुक्त तत्वावधान में हुई है।
शनिवार को पीपुल्स फॉर एनिमल बरेली की टीम के राकेश यादव को सूचना मिली कि जिला परिषद और कुमार टॉकिज के पास कुछ लोग प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल बरेली के रेंजर वैभव चौधरी को फोन किया। वन विभाग और पीएफए की टीम दोनों मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम में आरोपी विक्रेता के पास से तीन पिंजड़ों में करीब 40 तोते बरामद किए गए। टीम ने युवक को तुरंत हिरासत में लेकर उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
होली के चलते सरकारी कार्यालय बंद होने की वजह से आरोपी पर जुर्माना लगाकर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया है। तोतों को सीएफसी के जंगलों में छोड़ दिया गया है। कार्रवाई में पीएफए टीम के योगेश कुमार बंटी, गौतम शर्मा, अमित कुमार लल्ला, अनिल कुमार और वन विभाग से वैभव चौधरी मौजूद रहे।