बरेली: मिठाई, किराना और खोया मंडी में छापेमारी, नौ नमूने भरे

अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री कार्यालय से होली पर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को भी एफएसडीए टीम ने कई क्षेत्रों में छापेमारी की। मिठाई की दुकान, किराना स्टोर समेत कई क्षेत्रों में छापे मारे। कई खाद्य पदार्थों के नौ …
अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री कार्यालय से होली पर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को भी एफएसडीए टीम ने कई क्षेत्रों में छापेमारी की। मिठाई की दुकान, किराना स्टोर समेत कई क्षेत्रों में छापे मारे।
कई खाद्य पदार्थों के नौ नमूने संग्रहित किए गए। भोजीपुरा में बिना खाद्य लाइसेंस के किराना स्टोर चलता मिला। टीम ने कार्रवाई शुरू की तो दुकानदार ने सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया। इस प्रकरण में एफएसडीए की ओर से दुकानदार के विरुद्ध बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विधिक कार्रवाई कराई गई है।
अब्दुल कादिर सीमेंट एवं किराना स्टोर (मौके उपस्थित व्यक्ति जुबैर पुत्र सिराज अहमद) जादोंपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बिना खाद्य लाइसेंस के स्टोर चला रहा था। सहायक खाद्य आयुक्त संजय कुमार पांडेय और जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र के नेतृत्व में टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मारा। टीम ने बृजेश स्वीट्स, मझोआ भोजीपुरा रोड पर छापा मारकर खोया व छेना का एक-एक नमूना भरा।
कुतुबखाना खोया मंडी में छापा, दो नमूने भरे, खलबली
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सोमवार को कुतुबखाना खोया मंडी पहुंची तो कारोबारियों में खलबली मच गई। मिलावटी सामग्री बेचने वाले कई दुकानदार मौके से खिसक लिये। टीम ने अशोक भोजवानी खोया पनीर विक्रेता के यहां से खोया का एक नमूना, हिंदुस्तान ट्रेडर्स से खोया का एक नमूना संग्रहित किया।
मीरगंज और शेरगढ़ में पेड़ा, बर्फी, लॉज का नमूना भरा
मीरगंज में उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने एफएसडीए टीम के साथ मिलकर कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने अजंता स्वीट्स मीरगंज से पेड़ा मिठाई का एक नमूना, अमर स्वीट्स से बर्फी का एक नमूना, लल्लूमल गुप्ता किराना स्टोर से बेसन का एक नमूना, शीशगढ़ से अतीक अहमद किराना स्टोर से पेड़ा चेरी का एक नमूना, गुड्डू कन्फेक्नरी एंड स्वीट्स से बर्फी लॉज का एक नमूना संग्रहित किया। टीम की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मच गई। बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेच रहे कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए।