बाराबंकी: तहसील परिसर में पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले 22 लोग गिरफ्तार, बाकी लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील परिसर में विवादित स्थल को लेकर शुक्रवार की शाम कुछ अराजक तत्वों द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव के बाद की गई प्रशासनिक कार्रवाई से रविवार को भी मुख्य बाजार के साथ आबकारी तथा घोसियाना मोहल्ले में सन्नाटा छाया रहा। कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी टहलते नजर आये। …
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील परिसर में विवादित स्थल को लेकर शुक्रवार की शाम कुछ अराजक तत्वों द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव के बाद की गई प्रशासनिक कार्रवाई से रविवार को भी मुख्य बाजार के साथ आबकारी तथा घोसियाना मोहल्ले में सन्नाटा छाया रहा। कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी टहलते नजर आये।
तहसील परिसर में स्थित एक स्थल मे कुछ बाहरी लोगों का आना जाना बताते हुए तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर के आवासीय हिस्से में जाने वाले गेट को हटाकर चहारदीवारी बनवा दी थी। उसी का वर्ग विशेष के लोग विरोध कर रहे थे जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा चहारदीवारी के पास पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। कुछ लोगों ने इसके लिए उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर कर दी थी। शुक्रवार की दोपहर प्रशासन व वर्ग विशेष के लोगों द्वारा अदालत के फैसला आने तक इंतजार करने की बात तय हुई थी।
शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे अचानक कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ विवादित स्थल के पास मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया था। जिसके बाद मौके पर एसपी, डीएम ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सर्च अभियान चलाकर 22 लोगों को गिरफ्तार करके शनिवार को भेजा दिया था।
अन्य 17 लोगों को भी नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के साथ ही अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस बीच घोसियाना, बारी व आबकारी मोहल्ले के लोग घरो पर ताला लगाकर भाग गए हैं।
पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात
तहसील कार्यालय के दोनों ओर सौ-सौ मीटर पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसी के साथ सुमेरगंज बाजार ,बनी कोडर मोड, भिटरिया चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। विवादित परिसर के पास भी पीएसी की एक बटालियन कैंप कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह व कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय पूरे दिन कस्बे मे निरीक्षण करके पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते रहे।
तहसील परिसर के आवासीय भवनों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल ऊंची करने का कार्य शुरू
तहसील स्थित आवासीय भवनों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बाउंड्री वाल ऊंची कराने का कार्य रविवार से शुरू हो गया। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पटेल ने बताया कि शुक्रवार की शाम हुए पथराव के बाद जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने तहसील स्थित आवासीय परिसर की बाउंड्री वाल को ऊंची कराने की बात कही थी, जिसके बाद बाउंड्री वाल को ऊंची कराने का कार्य शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि तहसील परिसर की सड़क की ओर बाउंड्री वाल को ऊंची करा कर उसके सामने टीन शेड लगाकर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। जिससे तहसील आने जाने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने में सुगमता होगी।