बरेली: सैदपुर हॉकिंस व हार्टमन के पास दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

बरेली: सैदपुर हॉकिंस व हार्टमन के पास दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

अमृत विचार, बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के शिकंजा कसने के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार अवैध कॉलोनियों बस रही हैं। गुपचुप तरीके से सैदपुर हॉकिंस में 10 बीघा और हार्टमन स्कूल के पास रामलीला ग्राउंड पर आठ बीघा जमीन पर बीडीए से लेआउट पास कराए बगैर कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां …

अमृत विचार, बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के शिकंजा कसने के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार अवैध कॉलोनियों बस रही हैं। गुपचुप तरीके से सैदपुर हॉकिंस में 10 बीघा और हार्टमन स्कूल के पास रामलीला ग्राउंड पर आठ बीघा जमीन पर बीडीए से लेआउट पास कराए बगैर कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां कॉलोनाइजरों ने कई मकान भी बना लिए। मंगलवार को बीडीए की टीम ने इन दोनों ही स्थानों पर पहुंचकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

मंगलवार को बीडीए की टीम अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित के नेतृत्व में सैदपुर हॉकिंस नर्सरी रोड पर पहुंची। यहां अनिल अग्रवाल एवं मनोज शुक्ला द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया गया था। यहां कई मकान भी बनाए गए थे। बीडीए की टीम ने बुलडोजर से इस अवैध कॉलोनी में बने मकानों को ध्वस्त कर दिया।

हालांकि यहां मकान लेने वाले लोगों ने टीम को रोकने की भी कोशिश की लेकिन बीडीए के अधिकारियों ने नगर योजना एवं विकास अधिनियम की 1973 की धाराओं का हवाला देते हुए कॉलोनी को अवैध बताते हुए उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। इधर, बीडीए की टीम ने हार्टमन स्कूल के पास रामलीला ग्राउंड के सामने विष्णु अग्रवाल (लाला) द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था।

बीडीए की टीम ने भी अवैध रूप से बसाई जा रही इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित का कहना है कि बीडीए ने कुछ और अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया है। इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। इस मौके पर सहायक अभियंता अनिल कुमार, प्रेम चन्द्र आर्या व प्राधिकरणका अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।