मुरादाबाद: सड़क हादसे में किसान की मौत

मुरादाबाद: सड़क हादसे में किसान की मौत

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत से लौटते वक्त कार ने किसान को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। सूचना …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत से लौटते वक्त कार ने किसान को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं सीसीटीवी चेक करने के बाद कार नंबर के आधार पर परिजनों ने थाना पाकबड़ा में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

हादसा सुबह करीब छह बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुर के पास हुआ। गांव निवासी महावीर सिंह (42वर्ष) खेती किसानी करता है। रोजमर्रा की तरह सुबह उठने के बाद वह खेतों की ओर चला गया। करीब छह बजे वह घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही खेतों से निकलकर वह सड़क पर आया, सामने से आ रही कार ने उसे रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाते हुए मौके की ओर भागे। लेकिन, चालक कार लेकर फरार हो चुका था। इस बीच गंभीर रूप से घायल महावीर ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते वे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही कार के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।