मीरजापुर: ट्रक से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, युवक झुलसा

मीरजापुर, अमृत विचार। लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक में फंस गया। ट्रक से टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई जिसमें बाइक सवार बुरी तरह झुलस गया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी …

मीरजापुर, अमृत विचार। लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक में फंस गया। ट्रक से टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई जिसमें बाइक सवार बुरी तरह झुलस गया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

लालगंज थाना के बस्तरा पांडेय गांव निवासी लवकुश (21) बाइक से जाते समय फोरलेन मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक में बाइक फंस कर कुछ दूर तक घिसट गया जिसके कारण बाइक में आग लग गई। युवक आग से वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन घायल लवकुश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल भेज दिया। आग की चपेट में आकर युवक पचास प्रतिशत जल गया। वहीं हादसा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।