बाराबंकी: चार अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद

असन्द्रा/ बाराबंकी, अमृत विचार l थाना असन्द्रा पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है l पूछताछ के दौरान इन लोगों ने इस जनपद ही नहीं बल्कि अयोध्या अमेठी और रायबरेली जनपदों में भी मोबाइल फोन …
असन्द्रा/ बाराबंकी, अमृत विचार l थाना असन्द्रा पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है l पूछताछ के दौरान इन लोगों ने इस जनपद ही नहीं बल्कि अयोध्या अमेठी और रायबरेली जनपदों में भी मोबाइल फोन छीनने की बात स्वीकार की है l
मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश यादव उपनिरीक्षक लल्लन यादव ने अपनी टीम के साथ लालपुर गांव के मोड़ के पास चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की l
पुलिस ने इनके कब्जे से तेरह अदद मोबाइल फोन एक तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है l पकड़ में आए लोगों ने अपना नाम पता क्रमशः राकेश पुत्र गुरई निवासी सलेमपुर थाना असन्द्रा सर्वजीत पुत्र पुत्तीलाल निवासी इब्राहिमाबाद थाना रामसनेहीघाट विजय पुत्र राम नेवाज निवासी मोहम्मदपुर उपाध्याय थाना रामसनेहीघाट तथा अवधेश पुत्र राम नेवाज निवासी मोहम्मदपुर थाना रामसनेहीघाट बताया l
मुख्य अभियुक्त राकेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग रास्ते पर चलने वाले लोगों से बाइक की नंबर प्लेट बदलकर मोबाइल व पर्स छीनते हैं l अभियुक्तों के पास से बरामद हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल का नंबर चेक करने पर एक स्कूटी का निकला, जिसका इंजन नंबर आगे से मिटा दिया गया था l
पुलिस के अनुसार अभियुक्त गणों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है l मुख्य अभियुक्त राकेश के खिलाफ रामसनेहीघाट तथा असन्द्रा थाने में पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं l पुलिस के अनुसार किसी भी घटना को अंजाम देने से पूर्व अवधेश नाम का आरोपी आने जाने वालों की रेकी करता था l