मुरादाबाद: पंचायत चुनाव को राजनीतिक मठ हुए गुलजार, तिथि का इंतजार

मुरादाबाद: पंचायत चुनाव को राजनीतिक मठ हुए गुलजार, तिथि का इंतजार

मुरादाबाद, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को राजनीतिक मठों में तैयारी तेज हो गई है। सबकी निगाहें पदों के आरक्षण पर है। उधर, जिला प्रशासन ने 3 मार्च को पदों के आरक्षण जारी करने का ऐलान किया है। यानी कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन में राजनीतिक घमासान तय है। भारतीय …

मुरादाबाद, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को राजनीतिक मठों में तैयारी तेज हो गई है। सबकी निगाहें पदों के आरक्षण पर है। उधर, जिला प्रशासन ने 3 मार्च को पदों के आरक्षण जारी करने का ऐलान किया है। यानी कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन में राजनीतिक घमासान तय है।

भारतीय जनता पार्टी ने तीनों पदों पर कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा के रणनीतिकार चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस बार 646 गांव में प्रधानों का निर्वाचन होगा, जबकि 39 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होंगे। आठ ब्लाक प्रमुखों का निर्वाचन क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे। जिला प्रशासन ने आरक्षण नियमावली के आधार पर विभिन्न पदों के लिए पद आरक्षित कर लिया है।

विकास भवन से जिलाधिकारी कार्यालय और शासन तक इसकी रिपोर्ट पहुंच गई है। इस बार 2015 की चुनाव नियमावली में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसे लेकर दावेदारों में उथल-पुथल है। कयासों के बीच अपनी-अपनी तैयारी करनी है। महिला आरक्षण से पंचायतों में अधिकार मांगने वाली दुल्हनें भी विभिन्न पदों पर ताल ठोकने को तैयार हैं। जिला प्रशासन 3 मार्च को पदों के आरक्षण ऐलान करेगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह  ने कहा कि अभी विभिन्न पदों के विवरण की पड़ताल कराई जा रही है। परिसीमन में पांच जिला पंचायत के वार्ड बढ़े हैं, जबकि 62 नई ग्राम पंचायतें बनीं हैं। 3 मार्च को आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष  राजपाल सिंह चौहान  ने कहा कि पहली बार पार्टी पंचायत चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के निर्वाचन में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। सिंबल अथवा समर्थन की बात शीर्ष नेतृत्व को तय करनी है। हम बूथ से लेकर सेक्टर तक तैयारी कर चुके हैं। दूसरे चरण में विधान सभावार 1से 5 मार्च तक बैठक होगी।

कांग्रेस  जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि आरक्षण के बाद कांग्रेस जिला पंचायत सदस्यों को अपना समर्थन देगी। 39 वार्ड में सब आवेदन आए हैं। चार वार्डों के आवेदन आने बाकी हैं। 7 मार्च से हम ब्लाकों में बैठक शुरू करेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन पत्र जारी करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष  जयवीर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव को सेमी फाइनल मान रही है। इसलिए जिला पंचायत के पदों पर पार्टी उम्मीदवारों को समर्थन देगी। कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। क्षेत्र पंचायतों जिला पंचायत ग्राम प्रधान के किसी को समर्थन नहीं दिया जाएगा।

बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि  वेद प्रकाश सिंह  बसपा सर्व समाज की पार्टी है। उसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। जिला पंचायत के दावेदारों के आवेदन की समीक्षा की जा रही है। पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरक्षण घोषित होते ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।