…जब ‘मेक इन इंडिया’ शेर की मूर्ति ने राह चलते लोगों का खींचा ध्यान, बनीं आकर्षण का नया केंद्र

…जब ‘मेक इन इंडिया’ शेर की मूर्ति ने राह चलते लोगों का खींचा ध्यान, बनीं आकर्षण का नया केंद्र

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को जिस मेक इन इंडिया शेर की मूर्ति का उद्घाटन किया था वह अब शहर में आकर्षण के नए केंद्र के तौर पर उभर रही है। आने-जाने वाले लोग रुककर न सिर्फ इस शेर को देख रहे हैं बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी लेते नजर आए। …

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को जिस मेक इन इंडिया शेर की मूर्ति का उद्घाटन किया था वह अब शहर में आकर्षण के नए केंद्र के तौर पर उभर रही है। आने-जाने वाले लोग रुककर न सिर्फ इस शेर को देख रहे हैं बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी लेते नजर आए।

शहर के नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने विंडसर स्क्वायर पर दहाड़ते हुए इस शेर की प्रतिमा स्थापित की है। यह जगह मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के करीब है। फाइबर युक्त प्लास्टिक से बनी शेर की इस मूर्ति का वजन 1000 किलो से ज्यादा है और यह 23 फीट लंबी, 4.5 फीट चौड़ी तथा 10 फीट ऊंची है।

अधिकारियों ने बताया कि इसे ऐसे मंच पर स्थापित किया गया है जो परिक्रमा करता है। एक परिक्रमा पूरी करने में इसे करीब आठ मिनट का समय लगता है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के निकट गाजियाबाद में बनी शेर की इस प्रतिमा को विंडसर स्क्वायर पर स्थापित करने की पूरी परियोजना पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आई।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर