बरेली: निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूरा न होने पर अर्थदंड की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा व्यवस्था में सुधार की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने प्रशासनिक भवन में 5 और 6 मार्च को कुलपति की अध्यक्षता में बैठक बुलाई है। बैठक में परीक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ स्वावित्तपोषित महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के अधिकार, गलत …

बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा व्यवस्था में सुधार की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने प्रशासनिक भवन में 5 और 6 मार्च को कुलपति की अध्यक्षता में बैठक बुलाई है। बैठक में परीक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ स्वावित्तपोषित महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के अधिकार, गलत परीक्षा फार्म का सत्यापन करने पर महाविद्यालयों की जिम्मेदारी, निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूरा न करने पर छात्र को प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष पर आर्थिक दंड समेत कई प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी किया है कि प्राचार्य स्वयं बैठक में शामिल हों। 5 मार्च को बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और रामपुर और 6 मार्च को मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा और संभल जिलों के महाविद्यालयों के प्राचार्य बैठक में शामिल होंगे। बैठक के प्रमुख बिंदु परीक्षा के लिए अपनायी जाने वाली व्यवस्था में सुधार, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार, प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सुधार हैं।

कुछ दिनों पहले पाठ्य समिति की बैठक में कई प्रस्ताव भी रखे गए थे। जिसमें प्रत्येक पाठ्यक्रम का पहला प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय, प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा में भी बहुविकल्पीय प्रश्नों के प्रस्ताव रखे गए थे। इन प्रस्तावों को इसी सत्र या अगले सत्र से लागू किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई विषयों पर निर्णय लिये जा सकते हैं।

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार